जमीनी विवाद में एक परिवार पर जानलेवा हमला, हमले में एक वृद्ध महिला की मौत

0
215

जयपुर/दौसा। दौसा के कोतवाली थाना इलाके में स्थित लालसोट रोड पर जमीनी विवाद में हमले को लेकर दो दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से एक परिवार पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई,जबकि कुछ लोगों को चोटें आई हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो दर्जन से अधिक लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हमले में लड्डो देवी (65) पत्नी मूलचंद निवासी बावड़ी पड़ा झाड़ा का बॉस दौसा की मौत हो गई और वहीं परिवार के तीन से चार लोगों को चोटें आई हैं। थानाधिकारी ने बताया कि मृतक महिला के बेटे नरेश ने मामला दर्ज करवाया है कि लालसोट रोड पर परिवार रहते है।

इस दौरान हिमांशु शर्मा और आकाश शर्मा अपने दो दर्जन साथियों के साथ लेकर उसके घर पर आए और घरवालों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों की ओर से की गई मारपीट में उसकी मां लड्डो देवी की मौत हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद का मामला काफी समय से कोर्ट में चल रहा है। इसे लेकर आरोपित पक्ष पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। मृतका के बेटे नरेश के बयानों के आधार पर दो आरोपियों सहित दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here