लूट के इरादे से किसान पर जानलेवा हमला

0
125

जयपुर। कोटखावदा थाना इलाके में लूट के इरादे से किसान जान लेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बचने के प्रयास के दौरान कुल्हाड़ी से किसान हाथ कट गया। घायल किसान को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी एएसआई कालूराम ने बताया कि रामनगर कोटखावदा निवासी रामकुंवार जाट (60) की हत्या का प्रयास किया गया। सुबह करीब 6 बजे वह घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित खेत पर जा रहे थे। घर से निकलते ही कुछ देरी पर ही गांव के रहने वाले राजुलाल मीना ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। सिर पर मारते देखकर बचने के लिए हाथ ऊपर किया।

कुल्हाड़ी से वार से कोहनी के पास से हाथ पर कट लग गया। लूट के लिए आरोपी ने हमला किया था। लहूलुहान होकर चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग निकला। लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत रामकुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल किसान के बेटे की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।

बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक को लूटा

मालपुरा थाना इलाके में बाइक सवार तीन बदमाश मारपीट कर एक युवक से नकदी व अन्य सामान लूट कर ले गए। पुलिस के अनुसार महावीर नगर दादाबाड़ी निवासी रवि रंजन कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से बाजार गया था। मालपुरा कच्ची बस्ती में बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोका और मारपीट कर पर्स, चेन, चांदी की दो अंगूठियां और मोबाइल छीनकर ले गए। घटना 5 जून की रात आठ बजे की है। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here