जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला कर फरार होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने फ्लैट पर दबिश देकर दोनों को पकड़ा था। इस दौरान बदमाश उनके सिर पर सरिए से वार कर भाग गए। एक पुलिसकर्मी लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। इन बदमाशों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस टीम दोनों बदमाशों को तलाश करने में जुटी है।
जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि करणी विहार थाने में तैनात कांस्टेबल रमेश चन्द जाट (42) ने मामला दर्ज करवाया है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मारपीट के मामले में फरार बदमाश करणी विहार के पुनिया टावर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल स्थित फ्लैट में छिपे है।
इस सूचना पर कांस्टेबल रमेश चन्द ने अपने साथी कांस्टेबलटेकचंद के साथ फ्लैट पर दबिश दी। फ्लैट में मौजूद मिले एक लड़के ने खुद का नाम राकेश और दूसरे ने लालाराम बताया। मारपीट के मामले में उनके साथियों के बारे में पूछताछ करने लगे। जहां मोबाइल चेक करने के दौरान दोनों बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। एक बदमाश ने कांस्टेबल रमेश चन्द को पीछे से पकड़ लिया।
दूसरे बदमाश ने कमरे में रखे लोहे के सरिए से कांस्टेबल टेकचंद को मारने के नीयत से सिर पर वार किया। सरिए से सिर पर लगते ही कांस्टेबल टेकचंद लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। दोनों बदमाश धक्का देकर वहां से भाग निकले। इस पर कांस्टेबल रमेश चन्द ने थाने पर सूचना दी। घायल साथी कांस्टेबल टेकचंद को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस कांस्टेबल रमेश चन्द के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर फरार दोनों बदमाशों की तलाश में जुटी है।