जापान में आये भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर दो सौ से अधिक हुई

0
288
Death toll from Japan earthquake rises to more than 200
Death toll from Japan earthquake rises to more than 200

टोक्यो। जापान के इशिकावा प्रांत में आये भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 203 हो गयी है जबकि 68 लोग अभी भी लापता हैं। राष्ट्रीय समाचार एजेंसी क्योदो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सरकार ने बुधवार को आपदा से संबंधित सात मौतों की पुष्टि की, जिनमें से छह सुजु शहर में और एक नोटो शहर में हुई।

रिपोर्ट में हालांकि यह भी कहा गया है कि इन सात लोगों की मौत आपदा के बाद शारीरिक और मानसिक तनाव के कारण बिगड़ती चोटों या बीमारियों के कारण हुई। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभावित क्षेत्रों में इमारतों के ढहने के जोखिम मूल्यांकन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। मंगलवार से इन इलाकों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन जैसे खतरों की संभावना बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here