तीन दिवसीय भंडारे में पदयात्रियों की समर्पण भाव से सेवा, राधा-कृष्ण की सजीव झांकियों के साथ मनाया फागोत्सव

0
272

जयपुर। श्री राधे जन सेवा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय भंडारा वीकेआई रोड नंबर छह पर लगाया गया। खाटूश्याम जी जाने वाले पदयात्रियों को भंडारे भोजन, चाय-पानी-नाश्ता करवाया गया। इस पुण्य कार्य में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और भक्तिभाव से प्रसादी ग्रहण की। आयोजन स्थल पर आकर्षक साज-सज्जा, सुंदर झांकियां और मधुर भजनों की गूंज ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

समिति के समर्पित समाजसेवियों गोपाल शर्मा, नगेंद्र वशिष्ठ, काशीनाथ दीक्षित, नवीन कांवट, अंशुल शर्मा, संजय विजय, कालू अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अरुण कुमार पांडे, नवीन शर्मा, रोशन शर्मा, निकिता शर्मा, रेखा शर्मा, पूजा शर्मा, नेहा शर्मा, शुभम वैष्णव, अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने तन-मन-धन से सेवा कर इस आयोजन को सफल बनाया।

भंडारे में भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। प्रसाद वितरण से लेकर जल सेवा तक, हर व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया गया। समिति के सदस्यों ने सेवा को अपना परम कर्तव्य मानते हुए प्रेम और श्रद्धा से हर भक्त की अगवानी की।

गोपाल शर्मा ने बताया कि समाज में सेवा और समरसता का संदेश फैलाने के लिए ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम न केवल भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करते हैं, बल्कि समाज को जोडऩे और समर्पण की भावना को प्रबल करने का कार्य भी करते हैं। श्री राधे जन सेवा समिति भविष्य में भी इसी उत्साह और भक्ति के साथ सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here