दीपक बारिया ने बीकानेर की पहली सफल नेविगेशन गाइडेड शंट सर्जरी

0
236

बीकानेर । एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ. दीपक बारिया ने बीकानेर की प्रथम नेविगेशन गाइडेड शंट सर्जरी करने में सफलता प्राप्त की है। दरअसल 22 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट इडियोपैथिक इंट्राक्रेनियल हाइपरटेंशन (आईआईएच) से ग्रसित थी, उसको बार-बार सिर में तेज दर्द और आंखों में नियमित रूप से धुंधलापन बना हुआ था, करीब 4 सालों से दवाई लेने के बाद भी समस्या ठीक नहीं हो पा रही थी, इसके बाद एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर के डॉ. दीपक बारिया ने डायग्नोसिस कर मरीज का नेविगेशन गाइडेड शंट सर्जरी का प्लान किया, क्योंकि बिना नेविगेशन से मरीज में लकवा या दिमाग में कमी होने के आसार थे।

डॉ. बारिया ने बताया कि अब युवती एक दम ठीक है, उन्होंने कहा कि सही समय पर डायग्नोस होने से मरीज का सटीक इलाज हो सका। उन्होंने कहा कि समस्या आते ही तुरंत एक्सपर्ट चिकित्सको से सलाह करनी चाहिए, जिससे समय से बेहतर इलाज प्लान किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here