जयपुर। प्रताप नगर विकास समिति द्वारा दशहरा मेले के बाद दीपावली स्नेह मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन जवाहर सर्किल स्थित ब्लू प्लूटो जलसा गार्डन में आयोजित किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं का माला पहना कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम संयोजक चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व सांसद राम चरण बोहरा, एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा, उपायुक्त नगर निगम सांगानेर डॉ. रवि गोयल,थाना प्रभारी सांगानेर किशन लाल बिश्नोई, बीजेपी सांगानेर प्रभारी श्रीप्रकाश तिवारी, पार्षद एम के शर्मा, अरुण शर्मा,पारस पाटनी, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, भाजपा श्योपुर मण्डल अध्यक्ष जगदीश चंद्रावत ,भाजपा श्योपुर मण्डल प्रभारी राजेंद्र सोगानी ,समाजसेवी महेश जैन पचेवर, जगदीश पटेल समारोह के विशेष अतिथि रहे। सभी अतिथियों का माला, दुपट्टा एवं साफा पहना कर स्वागत समिति की ओर से दशहरा मेला संयोजक चेतन जैन निमोडिया, विकास समिति के महासचिव ओम प्रकाश बाहेती एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने भगवान राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम संयोजक चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि समारोह के दौरान प्रताप नगर विकास समिति के महासचिव ओमप्रकाश बाहेती को उनके द्वारा समाज हित में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए प्रताप नगर युगपुरुष की उपाधि से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर योजन शर्मा, पूर्व विधायक मोतीलाल खरेरा , प्रेमचंद दफ्तरी, के एल शर्मा, इंद्रमल दानोदिया, मनोज शर्मा, रामकेस्टो कुमार, राजेश शर्मा, पन्नालाल अग्रवाल, हंसराज, एन डी शर्मा, बी एस पंचोली, राजेंद्र अग्रवाल, बाबूलाल शर्मा, विष्णु शर्मा, तुलसी सिंधी, ब्रह्मा शर्मा, महेश राठी, घनश्याम राठी, रेखा शर्मा, हंसराज बराला, गौरीशंकर शर्मा, अतुल पारीक, अमित शर्मा, विवेक मित्तल, शिवचरण छीपा आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद सभी अतिथियों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की ।