जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर का उन्नीसवां दीक्षांत समारोह शनिवार एमएनआईटी जयपुर परिसर स्थित ओएटी ग्राउंड में आयोजित किया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने दीक्षांत संबोधन दिया।
प्रो. नारायण प्रसाद पाढ़ी,निदेशक, एमएनआईटी जयपुर ने संस्थान की अकादमिक गतिविधियों और उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2024-25 के छात्रों को बी.टेक., बी.आर्क., एम.टेक., एम.प्लान., एम.बी.ए., एम.एससी. और पी.एच.डी. की उपाधियाँ प्रदान की गईं।

सत्र 2024-25 के बी.टेक., बी.आर्क., एम.टेक., एम.प्लान., एम.बी.ए. और एम.एससी. पाठ्यक्रमों के 20 सर्वोच्च विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। सत्र 2024-25 के आठ स्नातक और ग्यारह स्नातकोत्तर छात्रों को अपने-अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक दिए गए।
निदेशक का उत्कृष्ट स्वर्ण पदक पुरस्कार मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के बी.टेक. छात्र विदित अवस्थी को शैक्षणिक उत्कृष्टता, सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों और खेल में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।

इस वर्ष स्नातक स्तर पर दिए गए आधे स्वर्ण पदक छात्राओं ने प्राप्त किए, जो उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक प्रदर्शन का प्रतीक है। एमएनआईटी के इतिहास में पहली बार 77 अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों में नामांकन कराया है, जो संस्थान की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति और शैक्षणिक प्रतिष्ठा को दर्शाता है।