जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना इलाके में ऑनलाइन डिलीवरी बॉय ने सरेराह एक युवती से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर शातिर मनचला युवती पर अश्लील कमेंट कर मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना युवती ने थाने पहुंच पुलिस को दी। पुलिस ने मनचले के खिलाफ छेड़छाड़ का का मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने मामला दर्ज कराया है कि परिवार की लड़किया कॉलोनी की अन्य सहेलियों के साथ बुधवार को खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी। शाम 6 बजे वापस लौटेते समय ऑनलाइन डिलीवरी बॉय ने सरेराह उनके साथ छेड़छाड़ कर गलत हरकतें की। पीड़िताओं ने विरोध किया तो आरोपी अश्लील कमेंट कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बयानों के आधार पर मनचले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।