जयपुर से अयोध्या के बीच निःशुल्क स्पेशल बस और ट्रेन की मांग

0
435
Demand for free special bus and train between Jaipur and Ayodhya
Demand for free special bus and train between Jaipur and Ayodhya

जयपुर। सुरतन प्रौघोगिकी एवं जन कल्याण संस्थान अध्यक्ष एडवोकेट विकास सोमानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिलकर निःशुल्क जयपुर से अयोध्या धाम के बीच स्पेशल बस संचालित करने की मांग की है। और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से पत्र भेजकर सोमवार 22 जनवरी 2024 से निःशुल्क जयपुर से अयोध्या धाम के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने की मांग की है। इस अवसर पर भीष्मसिंह सिसोदिया, खेमराज चैधरी,राजेश जैन,दिनेश खटीक,राधेश्याम सैनी उपस्थित थे।

सोमानी ने बताया कि जयपर में बड़ी संख्या में रामभक्त रहते हैं। वे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए जाएंगे। उन्हें आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होए इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here