जयपुर। राजस्थान में अंसारी समाज के शिक्षा और सामाजिक विकास को लेकर एक बड़ी पहल सामने आई है। राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन (राजस्थान प्रदेश) ने राज्य सरकार से समाज के विद्यार्थियों और युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी व प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन,भाजपा पार्षद प्रत्याशी व उपाध्यक्ष नागल मंडल जयपुर ने उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार दीया कुमारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अंसारी समाज शिक्षा, रोजगार और संसाधनों के अभाव में पिछड़ रहा है। इस स्थिति में सुधार के लिए सरकार को विशेष योजनाएं बनानी चाहिए।
संगठन ने रखी ये प्रमुख मांगें
अंसारी समाज छात्रावास हर जिले में मेधावी और निर्धन छात्रों के लिए हॉस्टल की स्थापना। सामुदायिक पुस्तकालय व ई-लाइब्रेरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए आधुनिक लाइब्रेरी की सुविधा।
अंसारी समाज सामुदायिक भवन सामाजिक कार्यक्रमों और प्रशिक्षण गतिविधियों के लिए भवन निर्माण।स्किल डेवलपमेंट एवं कोचिंग सेंटर युवाओं को सरकारी नौकरी और स्वरोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण।
छात्रवृत्ति व ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता।
नसीम अंसारी ने कहा कि सरकार यदि इन माँगों पर शीघ्र कार्रवाई करती है, तो अंसारी समाज भी शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू सकता है। इसके अलावा और भी अंसारी समाज कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।




















