ज्वैलर की दुनिया में लैब ग्रोन हीरों की बढ़ी माँग: राजू मंगोड़ी वाला

0
361

जयपुर। मुंबई में बॉम्बे एक्जीबिशन सेंटर पर इंडिया इंटरनेशनल ज्वैलरी शो के 40 वें संस्करण व दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रत्न और आभूषण बी टू बी शो का आयोजन किया गया । जिसमें विश्व भर के व्यापारी ज्वैलरी की ख़रीद फ़रोख़्त करते है।

जयपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व जस शो के को कन्वेयनर राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि इस शो में जयपुर के ज्वैलर्स की बड़ी भूमिका रही । राजू मंगोड़ी वाला ने बताया कि आने वाला समय लैब ग्रोन डायमंड का होगा।

हर घर डायमंड की मुहिम अब पूरे देश में चल पड़ी है क्योंकि दुनिया के सबसे बड़े लैब ग्रोन मैन्युफैक्चरर्स ग्रीन लैब ज्वेलर्स के मालिक संकित पटेल व विपुल पटेल ने बताया कि अब हिंदुस्तान में भी लोग बहुत ही तेजी से लैब ग्रोन डायमंड खरीदने लगे हैं और अब बड़े घरों के लोगों ने भी इस लैब ग्रोन सीवीडी डायमंड की खरीदारी स्टार्ट कर दी है और अपना विश्वास मजबूत किया है।

आने वाला समय इसका मार्केट वृद्धि की ओर रहेगा। क्योंकि आम पब्लिक के पंहुच में भी अब शॉ लेटर्स आ गया है।आम आदमी भी वन कैरेट 2 कैरेट डायमंड आसानी से पहन सकेंगे क्योंकि ये रियल डायमंड की प्राइज़ से ये 10 पर्सेंट कॉस्ट पर ही उपलब्ध हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here