जयपुर। भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी की अगुवाई में सोमवार को पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री की पत्रकारों की विभिन्न लंबित मांगों का ज्ञापन सौंपा।
अभय जोशी ने बताया की उपमुख्यमंत्री को पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, पत्रकार आवास, छोटे,लघु एवं मझोले अखबारों को हर माह नियमित रूप से दो फुल पेज विज्ञापन जारी करने, राजस्थान रोडवेज की सभी बसों में देश भर में जहां तक जाती है वहां तक पत्रकारों को निशुल्क यात्रा सुविधा, मेट्रो में पत्रकारों को निशुल्क यात्रा सुविधा, सभी निजी एवं सरकारी अस्पतालों में पांच लाख तक की कैशलैस मेडिकल सुविधा एवं पत्रकार पेंशन राशि बढ़ाकर पच्चीस हजार रुपये करने की मांग रखी। उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों की मांगों के अति शीघ्र समाधान की बात कही है।