स्वामी टेऊंराम हॉस्पिटल में दन्त चिकित्सा इकाई का शुभारंभ

0
355
Dental unit inaugurated at Swami Teunram Hospital
Dental unit inaugurated at Swami Teunram Hospital

जयपुर। मानसरोवर के विजय पथ पर स्थित स्वामी टेऊंराम हॉस्पिटल में गुरुवार को सेवा परमो धर्म के उपदेशों का अनुसरण करते हुए आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज के मंगल आशीर्वाद से हजारा हजूर सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश महाराज की असीम प्रेरणा से दन्त चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया गया।

इस अस्पताल में अब अत्य आधुनिक मशीनों से सुगमता पूर्वक वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ राहुल मोटवानी दांतों का उपचार करेंगे। गौरतलब है कि सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय श्री अमरापुरा कल्याण चौरिटेबल ट्रस्ट जयपुर में पिछले 24 वर्षों से लगातार जन सेवा में समर्पित सद्गुरु टेऊंराम हॉस्पिटल एवं स्वामी शांति प्रकाश नेत्र चिकित्साल में न्यूतनम दरों पर सर्व समाज के लिए उपचार उपलब्ध है।

अग्रवाल फॉर्म,विजय पथ स्थित सद्गुरु टेऊंराम हॉस्पिटल में प्रतिदिन प्रात 9 से दोपहर 1 बजे तक नेत्र चिकित्सकों के साथ-साथ जनरल फिजिशियन,हड्डि रोग विशेषज्ञों,होम्योपैथिक चिकित्सकों के माध्यम से सेवाएं प्रदान की जाती है।

प्रतिदिन 2 सौ मरीजों का होता है उपचार,35 आंखों का किया जाता है ऑपरेशन
स्वामी टेऊंराम हॉस्पिटल में प्रतिदिन लगभग 2 सौ से अधिक मरीजों का वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सों से परामर्श लेकर निशुल्क उपचार किया जाता है। इस तीन मंजिला अत्याधुनिक हॉस्पिटल में प्रत्येक शनिवार को लगभग 35 ऑखों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाता है।

मात्र 10 रुपय की पर्ची से दो दिन रहती है मान्य

ट्रस्ट के तत्वावधान में यहां आने वाले मरीज का पंजीयन मात्र 10 रुपए में किया जाता है। 10 रुपए की पर्ची दो दिन तक वैध रहती है। मरीज एक ही पर्ची के माध्यम से दो दिन तक चिकित्सकों से पर्रामर्श ले सकता है। 10 रुपए के शुल्क में डॉक्टर के माध्यम से लिखी कई दवाईयां सहजता से अस्पताल में ही उपलब्ध है। हॉस्पिटल के अंतर्गत ही प्रयोगशाला में नाम मात्र शुल्क पर अत्यआधुनिक मशीनों से रक्त,पेशाब,मधुमेह आदि की जांचे की जाती है। गुरुवार से इस हॉस्पिटल में दंत चिकित्सा की सेवा भी प्रारंभ की गई है।

ये डॉक्टर दे रहे है निशुल्क सेवा

स्वामी टेऊंराम हॉस्पिटल में कोटा के वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ सुरेश छाबड़ा, ओम प्रकाश शर्मा, जयपुर के डॉ गोपेश भारद्वाज, ऑर्थाेपेडिक वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ एम. एल. बलानी, जनरल फिजिशियन डॉ सुरेश तहिलियानी , डॉ पी एन जेठानी, डॉ रामवतार गुप्ता , होम्योपैथिक चिकित्सक विशेषज्ञ डॉ एस न अग्रवाल एवं श्री अमरापुर स्थान जयपुर के अनेक सेवादारी एवं वाधवानी परिवार विशेष रूप से अपनी सेवाएं निस्वार्थ भाव से पूर्ण रूप में दे रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here