जयपुर। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मध्यरात्रि को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जयपुर के आराध्य ठाकुर श्री गोविंद देव जी मंदिर में बाल गोपाल के दिव्य दर्शन किए और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
मध्यरात्रि 12 बजे जैसे ही पूरे मंदिर परिसर में “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष गूंजे, वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया। भगवान श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव के इस विशेष क्षण पर ठाकुर जी का अलौकिक श्रृंगार और झांकी के दर्शन श्रद्धालुओं को भावविभोर कर देने वाले थे।
इस अवसर पर मंदिर में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़, गूंजते भजन और जयकारों ने रात्रि को अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव में परिवर्तित कर दिया।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ठाकुर श्री गोविंद देव जी के श्रीचरणों में नमन कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और शांति की मंगलकामनाएँ कीं।