उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जवाहर कला केंद्र में राम भजन प्रतियोगिता में की शिरकत

0
173

जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर द्वारा जवाहर कला केन्द्र के मुक्ताकाश पर आयोजित भव्य राम भजन प्रतियोगिता में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की और प्रतियोगियों द्वारा गाए गए श्री राम के भजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि प्रभु के भजन सुनकर मन को शांति मिली। इस दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि प्रभु श्री राम हमारे आसपास ही कहीं हैं।

यह एक अनोखी और सुखद अनुभूति थी। कार्यक्रम में जयपुर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र भी वितरण किए गए। कार्यक्रम में जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर, डॉ सौम्या गुर्जर भी उपस्थित रहीं।

गौरतलब है आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में आयोजित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर नगर निगम जयपुर ग्रेटर द्वारा रामोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस रामोत्सव के अन्तर्गत निगम द्वारा रामलला से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here