उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी राज्यस्तरीय अमृता हाट का उद्घाटन

0
309
Deputy Chief Minister Diya Kumari will inaugurate the state level Amrita Haat
Deputy Chief Minister Diya Kumari will inaugurate the state level Amrita Haat

जयपुर। महिला अधिकारिता महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राज्य स्तरीय अमृता हाट का आयोजन आगामी 04 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जाएगा।

उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग डॉ. राजेश डोगीवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय अमृता हाट का उद्घाटन 04 अक्टूबर 2024 को सांय 6 बजे उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार राज्य मंत्री बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगीं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के महिला स्वयं सहायता समूहों एवं महिलाओं द्वारा निर्मित,मूल्य संवर्धित उत्पादों की अमृता हाट में प्रदर्शनी एवं बिक्री की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेल्फी पॉइंट, डू इट योर सेल्फ कार्नर, आत्मरक्षा प्रशिक्षण डेमो, फूड कोर्ट आदि इस राज्य स्तरीय अमृता हाट के आकर्षण के मुख्य केन्द्र होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here