जयपुर। राजधानी जयपुर में पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर सुमित मेहरडा की अध्यक्षता में यादगार परिसर में स्थित सभा भवन में जयपुर व्यापार महासंघ-व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दीपावली पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले। इसके लिए उनसे उनके सुझाव मांगे गए और यातायात पुलिस द्वारा यातायात संचालन के लिए बनाई गई रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
पुलिस उपायुक्त यातायात की ओर से उपस्थित जयपुर व्यापार महासंघ, व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों से उनके बाजारों में आ रही यातायात सम्बन्धित समस्याओं के बारे में सुना व उपस्थित पदाधिकारियों को यातायात संचालन में अपेक्षित सहयोग के लिए कहा गया।
व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा उनके बाजारों में अत्यधिक दबाव वाले स्थान बताये जाने पर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन स्थानों पर अतिरिक्त जाब्ता नियोजित किये जायेगा व शहर के अत्यधिक दबाव वाले स्थानों पर अतिरिक्त मोबाइल यूनिट्स नियोजित किये जायेंगे जो लगातार राउंड पर रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखेंगे।
बैठक में व्यापारियों ने आश्वासन दिया है कि वह बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त रखेंगे स्वयं के वाहनों को रामनिवास बाग पार्किंग में पार्क करेंगे एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रत्येक बाजार में पांच-पांच व्यक्ति यातायात व्यवस्था में सहयोग के लिए उपलब्ध करायेंगे।
बैठक में जयपुर व्यापार महासंघ, बगरू वालों का रास्ता, मनिहारों का रास्ता, गणगौरी बाजार, पानी पेच बाजार, लाल कोठी, जौहरी बाजार, चांदी की टकसाल, न्यू सांगानेर रोड सोडाला, विद्याधर नगर, इंदिरा बाजार, संजय बाजार, बापू बाजार, खजाने वालों का रास्ता, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, घी वालों का रास्ता, रेडियो मार्केट, सीकर रोड, टोंक रोड, सिन्धी कैम्प, सांगानेर, झोटवाड़ा, राजापार्क, वैशाली नगर, रानी बाजार, कालवाड रोड आदि व्यापार मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।