पोकरण में होगा मरू महोत्सव का आगाज, चार दिवसीय महोत्सव की थीम है बैक टू डेजर्ट

0
389
Desert festival
Desert festival

जयपुर। विश्व विख्यात मरू महोत्सव -2024 का आगाज परमाणु नगरी पोकरण से होगा। प्रथम परमाणु परीक्षण के बाद विश्व मानचित्र पर “लोहारकी” गांव उभरा था । इसी गांव में 21 से 24 फरवरी की अवधि में पोकरण और जैसलमेर में आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय मरू महोत्सव में रेगिरस्तान की कला और संस्कृति के साथ आध्यात्म के विविध रंग देखने को मिलेंगे। इस बार मरू महोत्सव की थीम बैक टू डेजर्ट तय की गई है। 21 फरवरी को लोहारकी धरा राम मय होगी ।

मरू महोत्सव में स्वाति मिश्रा की अपनी मधुर वाणी से राम आएंगे की प्रस्तुति देगी।बाबा रामदेव के भजनों की लोक कलाकार प्रस्तुतियां देगे। पोकरण में 21 फरवरी को होने वाले मरू महोत्सव की शुरूआत वहां के नेपालेश्वर महोदव मंदिर में आरती से होगी। वहीं 22 फरवरी को जैसलमेर के आराध्य लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में आरती की जाएगी। पोकरण व जैसलमेर में अयोध्या में मंदिर निर्माण के वक्त देशभर में राम आएंगे गीत को गूंजाने वाली स्वाति मिश्रा की प्रस्तुतियां प्रमुख रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here