जयपुर । भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता अभियान के सह संयोजक प्रेमसिंह बनवासा ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के प्रतिभागी एवं ललित कला के चित्रकार विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर अपनी परिकल्पना को कैनवास पर उकेरेंगे।
यह प्रतियोगिता युवाओं में राष्ट्र निर्माण, नवाचार और तकनीकी विकास के प्रति रुचि जागृत करने का एक रचनात्मक प्रयास है। कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सायं 4 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।