बसंत पंचमी पर देवनानी ने मां सरस्वती की पूजा कर खुशहाली की कामना की

0
217

जयपुर। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली की कामना की। देवनानी ने कहा कि नई उमंग, नई ऊर्जा और नवीन स्फूर्ति का प्रतीक बसंत पंचमी पर्व पर विद्यादायिनी मां सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें।

देवनानी ने कराटे खिलाड़ियों को किया सम्मानित

वासुदेव देवनानी ने बुधवार को यहां विधानसभा में जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। देवनानी ने बनीपार्क गुलाब उद्धान कराटे क्लब के विजेता कराटे खिलाडियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

देवनानी ने स्व. माथुर को पुष्पांजलि दी

वासुदेव देवनानी ने बुधवार को यहां विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की जयंती पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

पूर्व मंत्री स्वराज को श्रद्धाजंलि

राजस्थान विधानसभा अध्य‍क्ष वासुदेव देवनानी ने पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। देवनानी कहा है कि स्व . स्वराज ने सादगी से कर्मठता पूर्वक देशभक्ति के साथ जनसेवा की।

पुलवामा बरसी पर देवनानी की श्रद्धांजलि

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुलवामा हमले की पांचवी बरसी पर मां भारती की सेवा में प्राण-न्यौछावर कर वीरगति को प्राप्त हुए सभी वीर जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here