जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में आस्था भक्ति, श्रद्धा के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान में नववर्ष 2026 (गुरुवार) के प्रथम दिन की शुरुआत भक्तों ने गुरु एवं गोविन्द के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । प्रातः 6 बजे मंगला दर्शन से रात्रि 9 बजे शयन तक भक्तों का दर्शनों के तांता लगा रहा । जयपुर के कोने कोने एवं आस पास के क्षेत्र सीकर, अजमेर, कोटा, किशनगढ़, खैरथल, ब्यावर, अलवर, जोधपुर, उदयपुर, चौमू , चाकसू , बस्सी, दौसा, टोंक , सवाई माधोपुर अमदाबाद, आदि शहरों से परिवार सहित भक्तों ने आकर श्री अमरापुर के प्यारे लडडू गोपाल जी एवं आचार्य श्री के समक्ष पुष्प माला एवं मिष्ठान, नैवेद्य, फल आदि अर्पित कर मंगल आशीर्वाद लिया।




















