खाटू नरेश की प्राण प्रतिष्ठा पर उमड़े भक्त, किए साक्षात दर्शन

0
183
Devotees gathered on the occasion of Pran Pratishtha of Khatu Naresh
Devotees gathered on the occasion of Pran Pratishtha of Khatu Naresh

जयपुर। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गुरु नानकपुरा, राजा पार्क में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का विशाल आयोजन रविवार को आयोजित हुआ। इस मौके पर बाबा श्याम की एक छवि निहारने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा श्याम के महा मंत्रों का गुणगान करते हुए आरती पूजा के आयोजन हजारों भक्तों ने भाग लिया। इस मौके पर मंदिर पंडित योगेश शास्त्री के सानिध्य में आयोजित बाबा श्याम के प्रतिष्ठा महोत्सव में 11 विद्वानों ने विधि विधान से मंत्र चारों के बीच बाबा खाटू नरेश को मंदिर में प्रतिष्ठापित किया।

मंदिर संचालक श्री राम जुनेजा एवं अध्यक्ष देवेश जुनेजा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत प्रातः मंदिर बाबा की जयकारों से बन जाना बाबा को फूल मालाएं, फल, इत्र आदि चढ़ाए। भक्तों की ओर से बाबा के जयकारे लगाते हुए फूलों की बारिश करके स्वागत किया गया। इस मौके पर भक्तों ने बाबा श्याम के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय कर दिया। पूजा अर्चना के बाद मंदिर में स्थापित बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस मौके पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया ।

रविवार को मूर्ति स्थापना के मौके पर बड़ी संख्या में भक्तगण और श्रद्धालु उपस्थित रहें। इस दौरान बाबा की मूर्ति को विशेष रूप से सजाया गया। आयोजन के तहत भजन संध्या आरती और भंडारा के आयोजन में समस्त भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण की। महिला मंडल एवं ट्रस्ट की ओर से विशेष भजन संध्या भी आयोजित की गई। श्री राम जुनेजा ने बताया कि बाबा श्याम के दरबार को इस मौके पर विशेष फूलों से सजाया।

आयोजन के तहत इत्र और पुष्य वर्षा की गई। जुनेजा ने बताया मंदिर परिसर में अन्य सभी देव विराजित है। बाबा श्याम जी भी इस बार मंदिर में विराजित होने से भक्तों में उत्साह दिखा। अब मंदिर परिसर में भक्तों को सभी देवों के दर्शन हो सकेंगे। देर रात तक भक्तों ने दर्शन कर बाबा श्याम का आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here