जयपुर। ठिकाना श्री गोविंद देव जी मंदिर के खचाखच भरे सत्संग भवन में रविवार को प्रतिष्ठित रोशनी 2025 : अध्यात्म से उपचार एवं सनातन संकीर्तन कार्यक्रम का इतिहास रच गया। आध्यात्मिक ऊर्जा, संकीर्तन, स्वास्थ्य–चेतना और समाज सेवा के समन्वय से सराबोर कार्यक्रम में प्रदेश के 100 से अधिक प्रमुख संगठनों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा पूर्ण बना दिया।
कार्यक्रम के आयोजक और प्रदेश के विख्यात डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. सुनील ढंड ने अपने उद्बोधन में भारतीय जीवन पद्धति में स्वास्थ्य के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “हमारे व्रत, त्योहार, परंपरा, संस्कृति और धर्म – सभी में स्वास्थ्य को अत्यंत उच्च स्थान दिया गया है। हमारे ऋषियों ने सदियों पहले ही यह संदेश दिया था कि स्वस्थ शरीर ही पूर्ण जीवन, पूजा-पाठ, साधना और तीर्थयात्रा का आधार है। यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी अध्यात्म, भक्ति और जीवन के सभी कर्तव्यों को श्रेष्ठ रूप से निभा पाएंगे।”
डॉ. ढंड ने आधुनिक समय में तेजी से फैल रही डायबिटीज की समस्या को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “डायबिटीज आज महामारी की तरह फैल चुकी है। यह एक ‘धीमी मौत’ है, जो वर्षों तक शरीर को भीतर ही भीतर कमजोर करती रहती है। हमें इसे अपने जीवन पर हावी नहीं होने देना चाहिए। यदि हम समय रहते अपनी जीवनशैली, खान-पान और दैनिक दिनचर्या में सकारात्मक बदलाव लाएँ तो डायबिटीज को मात देना बिल्कुल संभव है।”
उन्होंने उपस्थित लोगों को योग, ध्यान, संयमित भोजन, पर्याप्त नींद व सकारात्मक सोच को अपने जीवन में शामिल करने का संदेश देते हुए कहा कि यही वास्तविक “आध्यात्म आधारित उपचार” है, जिसका उल्लेख हमारी प्राचीन परंपराओं में मिलता है।
इस कार्यक्रम संयोजक सर्वेश्वर शर्मा एवं सावरमल जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम में प्रख्यात ज्योतिषी अनुपम जोली, साकार महिला विकास समिति से निशा पारीक, विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदैया, अरुण अग्रवाल, शिल्पी फाउंडेशन की डायरेक्टर शिल्पी अग्रवाल, ,आध्यात्मिक चिकित्सक तरुण माथुर, न्यूमेरोलॉजिस्ट महान शर्मा, डायरेक्टर प्लांटेशन बोर्ड प्रवीण शर्मा, स्नेहलता शर्मा, समृद्धि, एडवोकेट मदन पालीवाल, दीपक ताम्बी, डॉ. मुकेश गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, गौरव बंसल, विपिन गुप्ता सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
संत प्रकाश दास महाराज ने बरसाई भजन सरिता: कार्यक्रम के दौरान को ऋषि संत प्रकाश दास जी महाराज ने देशभक्ति पूर्ण प्रेरणादाई भजनों की प्रस्तुतियां लेकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भजनों की स्वर लहरियों पर श्रोता अपने स्थान से उठकर नाचने लगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह देश, धर्म , समाज , गौ माता और पर्यावरण की रक्षा के लिए जितना कर सके उतना करें यही मानव धर्म है। इससे पूर्व भजन गायक पुष्पेंद्र चौहान (वृंदावन) ने रसिक भजनों से माहौल को सरस बना दिया।
जोजो जानी पपेट शो के माध्यम से स्वस्थ हास्य से सबको हंसाया। कार्यक्रम के दौरान “लाइफ लाइन क्लब” की औपचारिक शुरुआत भी की गई, जो भविष्य में जनस्वास्थ्य जागरूकता के लिए विभिन्न पहलें संचालित करेगा। कार्यक्रम संयोजक सर्वेश्वर शर्मा एवं सावरमल जांगिड़ ने सभी अतिथियों और गणमान्यों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्रसिद्ध एंकर प्रीति सक्सेना ने किया।




















