गोविंद के जयकारों के साथ श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम रवाना

0
157

जयपुर। श्री बद्रीनाथ धाम बाबा मस्तनाथ आश्रम में 23 से 29 सितम्बर को होने वाली भागवत कथा के लिए श्रद्धालुओं जत्था आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर से रवाना हुआ। गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी राम रिछपाल दास जी महाराज के सानिध्य में कथा का आयोजन हो रहा है । कथा वाचक डॉ प्रशांत शर्मा भक्तों को संगीतमय वाणी से कथा श्रवण करवाएंगे ।

धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय ने बताया कि 23 सितम्बर को होने वाली भागवत कथा में शिरकत करने के लिए मंदिर प्रांगण से श्रद्धालुओं का जत्था आराध्य के दर्शन कर रवाना हुआ । महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने भक्तों को माला दुपट्टा और प्रसाद देकर सम्मानित किया । 23 सितंबर से होने वाली कथा का कलश यात्रा के साथ होगा।

संत महंतों के सानिध्य में व्यास पीठ की पूजा अर्चना के साथ कथा का शुभारंभ होगा। भागवत कथा के आयोजन में समय-समय पर संत महंत कथा में अपनी हाजिरी लगाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here