सरस निकुंज में भक्तों ने खेली राधा सरस बिहारी संग फूलों की होली

0
441
Devotees played Holi of flowers with Radha Saras Bihari in Saras Nikunj.
Devotees played Holi of flowers with Radha Saras Bihari in Saras Nikunj.

जयपुर। सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित श्री शुक संप्रदाय की आचार्य पीठ श्री सरस निकुंज में सोमवार को पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में फाग उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि ठाकुर श्री राधा सरस बिहार जी सरकार को होली के पदों से रिझाया गया। ठाकुर जी का पुष्प श्रृंगार कर पूरे परिसर को गुलाल और इत्र से महकते फूलों से सजाया गया। भक्तों ने ठाकुरजी के संग फूलों से होली खेली। ढप, चंग और ढोल की मदमाती धुन पर श्री सरस परिकर के वैष्णव भक्तों ने बड़े उल्लास और उमंग के साथ ठाकुर जी के संग होली खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here