जयपुर। दौसा के प्रसिद्ध मंदिर मेहंदीपुर बालाजी धाम में पिछले तीन सालों से समाधि का निर्माण कार्य होने के कारण श्रद्धालुओं के लिए समाधि के पट बंद थे। तीन साल बाद रविवार को श्रद्धालुओं का इंतजार खत्म हुआ। तीन साल के बाद आमजन के लिए समाधि स्थल के पट खोले गए। इस शुभ अवसर पर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज ने समाधि स्थल का फीता काटकर प्रवेश शुरु कराया।
गौरतलब है कि वर्ष -2022 में समाधि का निर्माण कार्य शुरु किया गया था। जिसके बाद से समाधि स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया था। रविवार को समाधि स्थल के दर्शन शुरु होते ही श्रद्धालु की भीड़ मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ी। इस अवसर आमजन ने पर गणेशपुरी महाराज और किशोरपुरी महाराज की समाधि के दर्शन किए और परिक्रमा लगाई।
पुष्प अर्पित कर पहनाई चांदी से बनी रुद्राक्ष की माला
पीठाधीश्वर महंत नरेशपुरी महाराज रविवार को प्रात 11 बजे ढोल नगाड़ों के साथ समाधि स्थल पर पहुंचे । इस अवसर पर स्थानीय लोगों व ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने महाराज का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। नरेशपुरी महाराज ने सबसे पहले अपने गुरु गणेशपुरी महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित किए और उसके पश्चात चांदी से बनी रुद्राक्ष की माला अर्पित की और समाधि स्थल पर आरती की। जिसके पश्चात महंत किशोर पुरी महाराज की समाधि पर भी पुष्प अर्पित किए।
जल्द शुरु किया जाएगा अखंड यज्ञ
बताया जा रहा है कि समाधि स्थल पर जल्दी ही बालाजी मंदिर ट्रस्ट के पीठाधीश्वर महंत नरेश पुरी के सानिध्य में अखंड यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दर्जनों विद्वान पंडित यज्ञ करेंगे। जिससे आसपास के क्षेत्र में धर्म की गंगा बहेगी और सनातनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार होगा।