जयपुर। कार्तिक शुक्ल एकादशी (रविवार) दो नंबर को आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में श्रद्धालुओं को इस बार ठाकुर जी के दर्शन-परिक्रमा के साथ-साथ अपने हाथों से शालिग्राम का अभिषेक करने का सौभाग्य भी प्राप्त होगा। गोविंद देवजी मंदिर के पीछे जय निवास उद्यान में सुबह नौ से ग्यारह बजे तक मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में देवउठनी एकादशी उत्सव-2025 के आयोजन के अंतर्गत अनेक कार्यक्रम होंगे।
मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि चार माह क्षीर सागर में विश्राम करने के बाद उठने वाले ठाकुर जी के अभिषेक का जल चरणामृत के रूप में भक्तों को मिलेगा। यही नहीं घर में सुख-शांति, विवाह बंधने में बंधने वाले युवक-युवतियों के सुखद दाम्पत्य जीवन के लिए होने वाले श्री विष्णु गायत्री महायज्ञ में आहुतियां प्रदान करने का अमूल्य अवसर भी मिलेगा।
यज्ञ को गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली संपन्न कराएंगी। खास बात यह है कि सभी आयोजन निशुल्क है। समय पर पहुंचने वाले लोगों को अभिषेक और हवन करने का अवसर मिलेगा। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का सामान लाने की आवश्यकता नहीं है।




















