जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति के तत्वावधान में मंदिर श्री प्रेमभाया सरकार ,श्री हरियुगल विहार ,चंदलाई टोंक रोड जयपुर में बड़े ही भक्तिभाव से नंदोउत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर को रंग-बिरंगे फूलो और विभिन्न प्रकार के वृक्षों के पत्तों से सजाया गया।
सांय सवा 4 बजे भक्ति संगीत प्रारंभ हुआ । जिसमें दीपक शर्मा ने गणेश वंदना से उत्सव प्रारंभ किया। चेतन गहलोत ने बधाई नंद कै घराणै कान्हों आयो…. हरि मोहन गोयल ने सुण सुण यशोदा म्हारी बात थारे ये नागर नट की.. …. राघव खण्डेलवाल घनश्याम म्हारे हिवडा में रम जावो जी घनश्याम…. के साथ कार्तिकेय शर्मा केशव शर्मा, पुनीत खंडेलवाल सहित अन्य भक्तों ने भक्ति रस बरसाया । इस अवसर पर श्री प्रेमभाया सरकार के ऋतु पुष्पों से मनमोहक श्रृंगार किया गया व बड़ी संख्या में भक्तों ने बधाई लूटी ।