जयपुर। पुलिस मुख्यालय में बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार शर्मा ने क्राइम बैठक ली। इस बैठक में सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) विडियो क्रांन्फिंग से जुड़े। इस वीसी में पुलिस महानिदेशक शर्मा ने देश की आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के दिए निर्देश दिए। इस वीसी में पुलिस महानिदेशक (लॉ एंड ऑर्डर) संजय अग्रवाल, डीजी (स्पेशल ऑपरेशन) आनंद श्रीवास्तव और अन्य सीनियर पुलिस अफसर मौजूद रहे।
पुलिस महानिदेशक शर्मा ने राज्य के क्राइम, कानून-व्यवस्था, ट्रैफिक, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, फायरिंग, लेन ड्राइविंग, आइगोट प्लेटफार्म से कोर्स करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा देश की आतंकवादी घटनाओं को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए। तकनीकों का यूज कर क्राइम कंट्रोल करने का सुझाव दिया।
टीम राजस्थान पुलिस को प्रो-एक्टिव होकर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जीरो टॉलरेंस की बात कहीं। टूरिस्ट सीजन में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं-सहयोग देने की कहा गया। सार्वजनिक स्थानों और बार्डर एरिया के सीसीटीवी कवरेज, अभय कमांड सेंटर से लिंकेज करने पर जोर दिया।




















