धारव हाई स्कूल के छात्रों ने सरकारी स्कूल के छात्रों को बैक-टू-स्कूल किट प्रदान की

0
238

जयपुर। धारव हाई स्कूल विद्याधर नगर और अजमेर रोड के छात्र शिक्षा, सामाजिक सेवा और खेल के क्षेत्रों में नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। विद्याधर नगर परिसर के 26 छात्रों ने केवल दो सप्ताह में ‘फ्यूल अ ड्रीम’ अभियान के माध्यम से ₹1.66 लाख से अधिक की राशि जुटाई, जिससे 175 जरूरतमंद सरकारी स्कूल के छात्रों को बैक-टू-स्कूल किट प्रदान की जा सकी। यह पहल छात्रों के लिए न केवल एक सामाजिक सेवा का अवसर बनी, बल्कि उन्हें डिजिटल अभियान, नेतृत्व और मानवीय मूल्यों की व्यवहारिक समझ भी दी।

इसी दौरान, विद्याधर नगर के छात्रों ने सीए फाउंडेशन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल की शैक्षणिक प्रतिबद्धता को और भी मज़बूत किया। अजमेर रोड परिसर के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय गणित और हिंदी ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी मेधा का परिचय दिया, जबकि कक्षा 10 के जयवीर सिंह शेखावत ने राज्य स्तरीय अंडर-15 फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का नेतृत्व कर विजयी बनाया।

इन उपलब्धियों के शिखर पर रहा धारव हाई स्कूल को ‘शिक्षा और प्रशिक्षण क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ कार्यस्थलों’ में स्थान मिलना जो स्कूल की नवाचार, सहयोग और उद्देश्यपूर्ण शिक्षा संस्कृति को मान्यता देता है। छात्र नेतृत्व की शपथ और अकादमिक पुरस्कार वितरण के साथ आयोजित भव्य इन्वेस्टिटचर एवं स्कॉलर बैज समारोह ने यह सिद्ध कर दिया कि धारव में उत्कृष्टता, सहानुभूति और सशक्तिकरण एक साथ आगे बढ़ते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here