जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में घर से साढ़े छह लाख रुपए चोरी हो गए। इस पर पीड़ित ने घर पर आने वाले धोबी व उसकी पत्नी पर चोरी का शक जाहिर किया है। पुलिस के अनुसार राजापार्क निवासी पिंकी भाटिया ने मामला दर्ज करवाया कि वह और उसका पति काम पर चले जाते है। दिन में उसकी बुजुर्ग सास ही घर पर रहती है। इस दौरान धोबी अजय और उसकी पत्नी प्रिया घर पर साफ सफाई और कपड़े धोने आते है। उसने 26 मई को बेडरुम के ड्राअर में साढ़े सात लाख रुपए रखे थे। 27 मई को उसने एक लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद जब उसने 31 मई को रुपए संभाले तो वे नहीं मिले। उन्हें शक है कि धोबी और उसकी पत्नी ने घर से नकदी पार की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।