अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा टला: डीजल टैंकर में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची बड़ी दुर्घटना

0
173

जयपुर (दूदू)। अजमेर हाईवे पर मंगलवार देर रात को उस समय हड़कंप मच गया जब डीजल से भरे एक टैंकर के पहियों में अचानक आग लग गई। चलती गाड़ी में आग लगने की घटना से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

टैंकर चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया। देखते ही देखते टैंकर के चारों पहियों ने आग पकड़ ली। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो स्थिति विकट हो सकती थी, क्योंकि टैंकर डीजल से भरा हुआ था।

सूचना मिलते ही दूदू थाना प्रभारी मुकेश कुमार खरड़िया मौके पर पहुंचे और तुरंत दमकल को बुलवाया। थानाधिकारी की तत्परता और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और चालक की सतर्कता व पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here