पुलिस महानिदेशक एसीबी ने मुख्यालय पर फहराया तिरंगा

0
211
Director General of Police ACB hoisted the tricolor at the headquarters
Director General of Police ACB hoisted the tricolor at the headquarters

जयपुर। राजधानी जयपुर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने मुख्यालय पर तिरंगा फहराया और आजादी के महोत्सव के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होनें आजादी की लड़ाई में बलिदान देने वाले शहिदों के योगदान को याद कर उन सभी को नमन किया।

महानिदेशक एसीबी ने इस अवसर पर एसीबी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पुरा देश तिरंगामय हो रहा है, ऐसे में हमारे लिए सही मायने में आजादी यह है कि किसी भी आमजन को भ्रष्टाचार का सामना न करना पड़े भ्रष्टाचार से भी आजादी मिलें इसके लिए उन्होनें अधिक से अधिक आमजन को भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी द्वारा चलाए जा रहें जागरूकता अभियान से जोड़ने का आहृवान किया।

उन्होंने कहा आज के दिन हम सब प्रण ले कि देश के विकास एवं आम नागरिकों की भलाई में हम कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना योगदान देगें। इस अवसर पर एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी और कार्मिक उपस्थित रहें।

31 अधिकारी-कर्मचारी एसीबी महानिदेशक डिस्क (डीजी डिस्क) व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने झालाना डूंगरी, जयपुर स्थित एसीबी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित एसीबी महानिदेशक डिस्क (डीजी डिस्क) सम्मान समारोह में 31 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।

महानिदेशक डॉ. मेहरड़ा ने सम्मानित होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप राजस्थान एसीबी ने भ्रष्टाचारियों पर लगातार कार्रवाई की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमें एसीबी में भ्रष्ट लोक सेवकों पर पूरी ईमानदारी, मेहनत, एवं लगन के साथ कार्यवाही करनी होती है। हमने प्रयास किया है कि हम आमजन के दिल में विश्वास जगाएं और उन्हें भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक कर सकें।

ब्यूरो प्रमुख डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि एसीबी राजस्थान में कार्य बल कम है परन्तु हमारे सतत प्रयास के कारण पूरे मनोयोग से हमने आमजन में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि एसीबी हेल्पलाइन नम्बर 1064 एवं व्हाट्सअप हेल्पलाइन 94135-02834 को भी हमने सुदृढ बनाया है जिसके परिणाम स्वरूप आमजन द्वारा लगातार हमें सूचना देकर भ्रष्टाचार कि शिकायत की जा रहीं है।

एसीबी महानिदेशक डॉ. मेहरडा ने कहा कि राजस्थान एसीबी की पूरी एसीबी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसीबी के अधिकारियों एवं कर्मचारी को उनके द्वारा किए गए असाधारण कार्य प्रदर्शन, कर्तव्य परायणता तथा सराहनीय कार्य के फलस्वरूप डीजी डिस्क व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज सम्मानित तथा साथ ही एसीबी की पूरी टीम भविष्य में भी इसी लग्न एवं निष्ठा से कार्य करते रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा आमजन को भ्रष्टाचार के प्रति सजग एवं जागरूक बनायेगें।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार, हिमांशु, उप अधीक्षक पुलिस संजय रॉयल, पुलिस निरीक्षक हरिशचन्द्र सिंह, श्रवण कुमार, आनन्द मिश्रा, रीना मिस्त्री, उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक रतनदीप बापट, जयराम, रमेश चंद पारीक, मुख्य आरक्षक गिर्राज पुरी, सुभाष चंद्र मील, ओमप्रकाश, हिम्मत सिंह, भरत सिंह, कांस्टेबल सुरेश जाट, लालचंद, सरदार सिंह, राजेन्द्र सिंह, किशनाराम, भगवान दास, विजेन्द्र सिंह, हीरालाल, दीक्षा कंवर, संजीव कुमार को महानिदेशक डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, मुख्यालय के मंत्रालयिक सेवा के अधिकारी राजेन्द्र भंडारी, हेमलता, अनिल कुमार कौशिक, वीरेन्द्र सिंह एवं जयप्रकाश रोथान को एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here