पुलिस महानिदेशक साहू को पारंपरिक रस्मों के साथ पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने कार को रस्सों से खींचकर उन्हें सम्मान पूर्वक दी विदाई

0
108

जयपुर। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक उत्कल रंजन साहू को बुधवार को पुलिस मुख्यालय जयपुर में एक गरिमामय एवं भावभीनी विदाई दी गई। पारंपरिक रस्मों के साथ हुए इस समारोह में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर उन्हें सम्मान पूर्वक विदा किया। यह परंपरा जो राजस्थान पुलिस की संस्कृति और सम्मान की भावना को दर्शाती है। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में आरएसी टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

इससे पूर्व साहू ने महानिदेशक एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को कार्यभार सौंपा। इस कार्यक्रम में डीजीपी डॉ. मेहरड़ा एवं डॉ. गोविंद गुप्ता सहित अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल, बिपिन पांडेय, दिनेश एमएन, अशोक राठौड़, भूपेंद्र साहू, मालिनी अग्रवाल, संजीब नार्जरी, प्रशाखा माथुर, बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, लता मनोज कुमार, बीएल मीणा और रुपिंदर सिंघ सहित आईपीएस अधिकारी विकास शर्मा, तेजस्विनी गौतम, आनंद शर्मा, परम ज्योति समेत अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक रस्सा खींच विदाई समारोह में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here