डिस्कॉम का तकनीकी सहायक (लाइनमैन)दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
215
Discom's technical assistant
Discom's technical assistant

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अलवर-प्रथम टीम ने कार्रवाई करते हुए जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जिला खैरथल-तिजारा के तकनीकी सहायक (लाइनमैन) जितेन्द्र कुमार को परिवादी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अलवर-प्रथम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीयूष दीक्षित ने बताया कि अलवर- प्रथम टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि घरेलू कनेक्शन की वीसीआर नहीं भरने की एवज में तकनीकी सहायक (लाइनमैन) जितेन्द्र कुमार बीस हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

इस पर टीम ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक (लाइनमैन) जितेन्द्र कुमार को दस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि तकनीकी सहायक जितेन्द्र कुमार शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से दस हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here