भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद: एक पक्ष ने बुजुर्ग व्यक्ति पर चलाई गोली

जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना इलाके में भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

0
244

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना इलाके में भवन निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष ने बुजुर्गे व्यक्ति पर दिनदहाड़े फायरिंग कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। गंभीर घायल अवस्था में बुजुर्गे व्यक्ति को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर कर दिया। मेड़िकल इत्तला पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

थानाधिकारी करणी सिंह ने बताया कि इलाके में एक मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। इस पर दूसरे पक्ष कुछ लोगों को बुलाकर नवरतन सोनी (70) पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली बुजुर्गे के पेट में लगी और वो गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर घायल अवस्था में परिजनों ने नवरत्न सोनी को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। जहां से चिकित्सकों ने उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया।  पुलिस ने पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here