जयपुर। नाहरगढ में स्थित आरटीडीसी के पड़ाव रेस्टोरेंट में रविवार देर स्टाफ ने पर्यटकों से मारपीट कर दी। जिसमें युवतियां भी शामिल थी। इसी दौरान वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने घटना का वीड़ियों बना लिया और वायरल कर दिया। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने वीड़ियों के आधार पर दोनो पक्षों की ओर से मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
थानाधिकारी राजेश गौतम ने बताया कि नाहरगढ़ स्थित राजस्थान पर्यटन विकास आरटीडीसी के पड़ाव रेस्टोरेंट में रविवार देर रात 6 युवक ओर दो युवतियों पार्टी करने के लिए आए थे। इसी दौरान बारिश शुरु हो गई उन्होने ओपन एरिया में छाता लगाने के लिए स्टाफ को बोला। लेकिन तेज हवा के कारण स्टाफ ने छाता लगाने से मना कर दिया। जिसके बाद युवक-युवतियां कैफे एरिया में एक रिजर्व सीट पर जाकर बैठ गए ।
इस पर स्टाफ ने एतराज किया तो युवकों ने स्टाफ से अभद्रता करना शुरु किया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। मारपीट होती देख वहां मौजूद अन्य पर्यटकों ने वीड़ियो बनाना शुरु कर दिया और वायरल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वीड़ियों के आधार पर दोनो पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।