मंदिर संपत्ति को लेकर विवाद, महंत ने लगाया मारपीट का आरोप

0
153

जयपुर। सिटी पैलेस के नजदीक स्थित वेंकटेश्वर मंदिर की संपत्ति को लेकर विवाद सामने आया है। मंदिर के महंत ने सिटी पैलेस स्टाफ के ऊपर मंदिर की जमीन पर कब्जा करने और परिवार को बंधकर बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि सिटी पैलेस ने महंत के दावे को गलत बताया है। पूरे विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है।

मंदिर के महंत वेणु गोपाल ने आरोप लगाया कि पहले सिटी पैलेस के गाड‌्‌र्स ने उनके परिवार को बंधक बना लिया। इस दौरान वहां माणक चौक थाने के पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। महंत ने कहा कि संपत्ति पर विवाद है और मामला कोर्ट में है। वहीं, सिटी पैलेस के प्रशासक प्रमोद यादव का कहना है कि यह हमारी संपत्ति थी, कोर्ट ने इसे लेकर हमारे पक्ष में फैसला दिया है।

महंत वेणु गोपाल ने बताया कि हम सालों से अपने परिवार के साथ इस मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर में राजपरिवार का कोई दखल नहीं है। इस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना भी रिकॉर्ड हुई है। मंदिर में बड़ी संख्या में लोग घुसते हुए दिख रहे हैं।

ये लोग यहां कुछ तोड़फोड़ करते हुए बैरिकेडिंग भी करते हैं। मंदिर के बाहर के हिस्से पर जबरन बैरिकेडिंग भी की गई है। मंदिर परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम को कई बार इसकी सूचना दी, लेकिन पुलिस पहले से ही मौके पर मौजूद थी। पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। परिवार का कहना है कि पुलिस दबाव में आकर मंदिर परिसर में कब्जा करवा रही है।

सिटी पैलेस के प्रशासक प्रमोद यादव ने कहा कि ये जगह हमारे पास ही थी। इसमें मंदिर वालों ने कोई थड़ी बना ली थी। सात-आठ दिन पहले हमारे फेवर में कोर्ट का ऑर्डर भी आ गया है। हमारा सामान बहुत पहले से रखा था। थड़ी हटाने का आदेश दिया था। यहां पार्किंग हमारी है। ये प्रॉपर्टी हमारी है और इन्होंने भी कोर्ट में माना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here