66 हजार राजकीय विद्यालयों के छात्रों को 3 करोड़ 58 लाख पुस्तकों का वितरण

0
251

जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश के 66 हजार राजकीय विद्यालयों के छात्रों को जुलाई के प्रथम सप्ताह में पुस्तकें उपलब्ध करवाने से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण का वास्तविक उद्देश्य सार्थक होगा।

दिलावर शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मानसरोवर, जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने छात्रों को पुस्तकों से ज्ञान एवं संस्कार ग्रहण करते हुए उन्नति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शिक्षा सत्र के प्रारम्भ में ही पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान पाठ्य पुस्तक मण्डल के कार्य की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्र्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 5 जुलाई को निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित है।

पुस्तकें प्राप्त करने पर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

समारोह में शिक्षा मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई। विद्यालय के उत्कृष्ट खिलाड़ी एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

निपुण कलेण्डर का विमोचन

समारोह में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों एवं अभिभावकों के लिए उपयोगी तथा शिक्षण सत्र के दौरान आयोजित होने वाली बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर आधारित निपुण कलेण्डर का विमोचन भी किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया तथा विद्यार्थियों को पौधे वितरित कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here