जयपुर। श्री श्याम गौ सेवा समिति जयपुर (राजस्थान) के तत्वावधान में गुरुवार को अमावस्या तिथि को पंवालिया में स्थित श्री राधा -विष्णु गौशाला में हरा चारा, सूखा चारा, गुड़, खल गायों को वितरण किया गया। इस से पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ पर वृक्षारोपण किया गया पंवालिया सरपंच रामराज चौधरी ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष,भांगरोटा अनिल चौधरी सहित, राधेश्याम टेलर, सुनील कुमावत, हनुमान सहाय लुगरिया , विष्णु शर्मा, अशोक प्रजापत, रामचंद्र चौधरी, भंवर लाल बैरवा , रामफुल बैरवा,सुरेन्द्र बैरवा ,कन्हैया लाल लुगरिया ,कन्हैया लाल शर्मा ,गणेश नारायण बैरवा शामिल हुए।
समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार टेलर ने बताया कि समिति की ओर हर माह की अमावस्या को गायों की सेवा में राजधानी के 100 किलोमीटर के दायरे में विभिन्न शालाओं में हरा, सुख चारा, गुड़ खल का वितरण किया जाता है। इसी के साथ समिति बेजुबान पक्षियों के लिए पानी के लिए परिंडे लगाने के साथ गायों के पानी के लिए टंकी लगाने का कार्य करती है। इसी के साथ श्याम को जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण भी करती है।
समिति में नए सदस्य का आगमन
श्री श्याम गौ सेवा समिति में नए सदस्य संजय कुमार मीणा का आगमन हुआ । इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें नियुक्ति-पत्र दिया। गौ चारा वितरण कार्यक्रम से पूर्व समिति के सभी सदस्यों बारी-बारी से सीनियर सिटीजन राधेश्याम टेलर का स्वागत किया।