परकोटा गणेश मंदिर में कुंभ का अमृत जल का वितरण

0
232

जयपुर। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर मे नि शुल्क प्रयागराज से लाए कुंभ का अमृत जल वितरण किया। मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि बसंत पंचमी पर जो भी श्रद्धालु कुंभ में नहीं जा पा रहे हैं । वह इस जल को प्राप्त कर घर पर ही अमृत स्नान कर सकेंगे । शहर के काफी श्रद्धालुओं ने कुंभ में जाने का अपना आगे का कार्यक्रम निरस्त कर दिया है ।

इसी को लेकर परकोटा गणेश मंदिर में यह एक छोटा सा प्रयास किया गया। प्रदेशवासियों को कुंभ का अमृत जल की शीशी मंदिर प्रांगण में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक अमृत जल का वितरण किया जा रहा है । जल वितरण से पूर्व गणेश जी महाराज के समक्ष प्रयागराज से लाए जल की विधिवत पूजा अर्चना हुई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here