जयपुर। डिस्ट्रिक्ट अट्ठानवे टोस्टमास्टर्स इंटरनेशनल ने हाल ही में स्पीकर्स टुडे लीडर्स टुमॉरो लीडरशिप कॉन्क्लेव का सफल आयोजन किया। इस आयोजन का उद्देश्य यह था कि कैसे टोस्टमास्टर्स ने पिछली एक सदी से अधिक समय में व्यक्तियों को सशक्त बनाकर असाधारण वक्ताओं और नेताओं के रूप में विकसित किया है।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डॉयचे बैंक की प्रबंध निदेशक स्मृति शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में आई चुनौतियों और उन्हें सुलझाने की जर्नी के बारे में बताया। कार्यक्रम अध्यक्ष की भूमिका टोस्टमास्टर डॉ. निशांत एस. मेहता, डीटीएम ने निभाई, वहीं मनीषा मिश्रा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
डिस्ट्रिक्ट अट्ठानवे के वरिष्ठ नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर अंकित दासगुप्ता, डीटीएम, प्रोग्राम क्वालिटी डायरेक्टर नेहा भट्ट, डीटीएम, और क्लब ग्रोथ डायरेक्टर संजन शेट्टी, डीटीएम ने भी इस आयोजन में शिरकत की। साथ ही डिवीजन सी के निदेशक अजय जांगिड़ और क्षेत्रीय निदेशक मेधा चतुर्वेदी एवं सोनिया खुबचंदानी की उपस्थिति भी कार्यक्रम में रही।
कॉन्क्लेव में जयपुर के टोस्टमास्टर्स क्लबों के प्रमुखों और विभिन्न कॉलेजों के छात्रों सहित पिचासी से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य आकर्षणों में स्मृति शर्मा का प्रेरणादायक भाषण, टोस्टमास्टर्स के स्व-गति से सीखने वाले मॉड्यूल के सकारात्मक प्रभाव का प्रदर्शन करने वाले प्रेरक प्रशंसापत्र, और डिस्ट्रिक्ट अट्ठानवे के टीआरआईओ लीडर्स के साथ पैनल चर्चा शामिल थीं। इसके अलावा उपस्थित लोगों के लिए नेटवर्किंग के विशेष अवसर भी प्रदान किए गए।