उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ

0
97
District level launch of Sub National Pulse Polio Vaccination Campaign
District level launch of Sub National Pulse Polio Vaccination Campaign

जयपुर। जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने मानसरोवर स्थित राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, किरण पथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पार्षद राम अवतार गुप्ता, आरसीएचओ डॉ. प्रमिला मीणा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि सुशील गौतम, बीसीएमओ मौजमाबाद डॉ. यश दशोरा, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अंकुर अग्रवाल समेत स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ और बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि रविवार, 23 नवम्बर को अभियान के अंतर्गत जिले में 2209 बूथों पर नवजात से 5 वर्ष तक के 01 लाख 95 हजार 874 बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। विभिन्न 2209 बूथों पर दवा पिलाने के बाद अब आगामी दिवसों में खुराक से वंचित बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। अभियान में जिले के नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के 3 लाख 80 हजार नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

आरसीएचओ डॉ. प्रमिला मीणा बताया कि अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु क्षेत्र में 12534 वैक्सीनेटर और 713 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 125 ट्रांजिक्ट टीमें और 529 मोबाइल टीमें कार्य कर रही हैं। इस प्रकार अभियान में कुल 13247 मैनपावर कार्यरत है। जिला स्तरीय टीमों द्वारा अभियान की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here