
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर कार्यालय में गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर जिला अध्यक्ष अमित गोयल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान महापौर कुसुम यादव , जिला महामंत्री रेखा राठौड़, जिला महामंत्री नवरत्न नारायणीय सहित जिला के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जयपुर की मातृशक्ति की विशेष और प्रेरणादायी भागीदारी रही। जिसने आयोजन को और अधिक गौरवपूर्ण बना दिया। जिला अध्यक्ष अमित गोयल जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को भारतीय संविधान के महत्व, लोकतंत्र की शक्ति और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थितजनों को मुंह मीठा करवाया गया इसी के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, एकता और संविधान के प्रति सम्मान की भावना के साथ अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।



















