सरस निकुंज मे मनाया डोल महोत्सव

0
380
Dol Mahotsav celebrated in Saras Nikunj
Dol Mahotsav celebrated in Saras Nikunj

जयपुर। सुभाष चौक स्थित सरस निकुंज में डोल महोत्सव मनाया गया। सूक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सानिध्य में ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक कर फूलों की आकर्षक झूले में डोल झांकी सजाई गई । मंदिर प्रवक्ता प्रवीण भैया ने बताया कि होली की थकान मिटाने के लिए ठाकुर जी को डोल में बिठाकर सखिया इनकी चरण सेवा करती है।

इस अवसर पर ठाकुर जी को मधुर मिष्ठानों का भोग रबड़ी और पूये और शीतलता प्रदान करने वाले कई व्यंजन भोग ठाकुर जी के समक्ष लगाये। इस मौके पर विशेष पदों का गायन सामूहिक रुप से परिकर के वैष्णव भक्त जनों द्वारा किया गया। फूल डोल झूलत प्रिय गौरी आज फूलडोल को उत्सव आली फूल डोल दौऊ झूलेरी . चिरजीवो मेरे दौऊ कुंज बिहारी होली के पदों का गायन बधाई गान
भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here