लाखों रुपये के जेवरात चोरी करने वाली घरेलू नौकरानी और उसका साथी गिरफ्तार

0
159
Domestic maid and her partner arrested for stealing jewellery worth lakhs of rupees
Domestic maid and her partner arrested for stealing jewellery worth lakhs of rupees

जयपुर। सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मालकिन के घर लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में घरेलू नौकरानी व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को नौकरानी के घर की तलाशी में 25 लाख रुपए कीमत के जेवरात भी मिले है। चोरी किए कुछ जेवरातों को फाइनेंस कंपनियों में गिरवी रखकर नकदी उठाने पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ही आरोपित जयपुर से भागने की फिराक में थे। पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) राजर्षि राज ने बताया कि सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मालकिन के घर लाखों रुपए के जेवरात चोरी के मामले में घरेलू नौकरानी मीना सुत्रधार (27) निवासी गोलपाड असम हाल नौकरानी सिविल लाइन सोडाला और उसके साथी चन्द्रप्रकाश शर्मा (40) निवासी खातीपुरा रोड झोटवाड़ा हाल वैद विला कॉलोनी रामनगर महेश नगर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस गिरफ्तार नौकरानी की निशानदेही पर उसके घर से चोरी के करीब 25 लाख रुपए के जेवरात बरामद किए गए है। पूछताछ में आरोपियों ने कई फाइनेंस कंपनियों में गहनों को गिरवी रखकर नकदी उठाना बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here