जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक कर डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, बजट घोषणा, ऑनलाइन प्रकरण, विधानसभा प्रश्न, नगरीय विकास कर संग्रहण कैंप की प्रगति, बाढ़ नियंत्रण, वृक्षारोपण, हिंगोनिया गौशाला के मुद्दों के संबंध में, लैण्ड बैंक की स्थापना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना, रोग वाहन नियंत्रण एवं कीट नियंत्रण (फॉगिंग) के संबंध में की जा रही गतिविधियों सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार सहित जोन एवं मुख्यालय उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। आयुक्त ने जोनवार शत-प्रतिशत कवरेज न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण का कवरेज नहीं हो रहा है और हर घर से कचरा नहीं उठ रहा है । आयुक्त ने कॉलोनियों में कचरा पात्र लगाने, सभी जोनों में आरएफआईडी कार्ड लगाने एवं हूपर्स की जीपीएस मॉनिटरिंग, जियो फेंसिंग करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
आयुक्त ने बाढ़ नियंत्रण केन्द्रों की सक्रियता, मड पंप, मिट्टी के कट्टे इत्यादि संसाधनों की समुचित व्यवस्था; हरयाळो राजस्थान के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं हिंगोनिया गौशाला में लाइट एवं चारे-पानी की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी आमजन तक पहुँचाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए साथ ही नगरीय विकास कर संग्रहण कैंप की प्रगति की भी समीक्षा की।




















