आगामी विधानसभा उप चुनावों की तैयारियों को लेकर डोटासरा लेंगे बैठक

0
138
Govind Singh Dotasara
Govind Singh Dotasara

जयपुर। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा उप चुनावों की तैयारियों के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा बुधवार 11 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वॉर रूम,जयपुर पर सात विधानसभा क्षेत्र जहां उप चुनाव हो रहे हैं, के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक ली जाएगी। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश में होने वाले आगामी उप-चुनावों की तैयारियांें एवं फीडबैक लेने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा झुन्झुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी एवं रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख कांग्रेसजनों की बैठक ली जाएगी।

जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे। बैठक में सभी कांग्रेसजनों से संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लिये जाने के साथ ही उप-चुनावों की तैयारियों के लिए रणनीति तैयार कर महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here