आयुष्मान मोबाइल एप से ई-केवाईसी कर डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

0
552

जयपुर। देशभर के सूचीबद्ध सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ देेने लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत् सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (एसईसीसी) के पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाना हैं।

इसके लिए चिकित्सा विभाग ने संबधित लाभार्थियों से अपील की है कि वे आयुष्मान मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेवें। इसके लिए प्ले स्टोर से उक्त एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर बेनेफिशरी विकल्प पर जाकर ई-केवाईसी कर लाभार्थी स्वयं भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के लिए लाभार्थी दिए गए लिंक https://youtu.be/FPURyFO_Yvs?si=5H-_nG07YOraP9oT के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ विजय सिंह फौजदार ने बताया कि फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं जैसे आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here